चाईबासा: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार" सिर्फ़ कार्यक्रम नहीं गरीबों का हक दिलाने का महत्वपूर्ण प्रयास है। यह बातें कुमारडुंगी प्रखंड के बायहातु पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय निरल पूर्ति ने कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पिछले चार साल से चल रहा है। जिसमें लाखों ग्रामीणों को घर में पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले ग्रामीण पंचायत, प्रखंड, जिला के चक्कर काट कर योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब उनके द्वार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पदाधिकारी और योजना दोनों पहुंचा दिया है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ कर हर घर की महिलाओं को एक सम्मान देने का कार्य झारखंड सरकार ने किया है। लाखो महिलाओं का खाता में सीधा पैसा पहुंच चुका है जबकि कुछ का आने वाले समय पहुंच जायेगा। विधायक ने कहा कि कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करवाया जाना है। इन शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाने हेतु विशेष व्यवस्था भी की जानी है।
इस में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे। इस दौरान विधायक ने लाभुकों का योजना की परिसंपति का वितरण किया।