भाजपायों नें घोषणा पत्र प्रवास एवं घोषणा पत्र पर विचार-विमर्श के लिए प्रेस वार्ता आयोजित की गई


चाईबासा: भाजपा प्रेस वार्ता कार्यक्रम घोषणा पत्र प्रवास एवं घोषणा पत्र पर विचार-विमर्श के लिए यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई।सांसद विद्युत वरण महतो पूर्व सांसद गीता कोड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष बडकुँवर गागराई,̤ जिला अध्यक्ष संजू पाण्डेय,̤ प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने मीडिया बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी घोषणा पत्र आम जनमानस से साझा करना चाहती है।


जन आकांक्षा के अनुरूप भाजपा चाहती है कि उनका चुनावी घोषणा पत्र आम मतदाताओं के व्यापक समर्थन से तैयार किया जाए, इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक संगठन , जातीय संगठन ,महिला ,युवा ,खिलाड़ी, व्यापारी वर्ग के लोग ,कालेज, छात्रावास, प्रतियोगिता परीक्षा, एवं निजी शिक्षण संस्थान के छात्रों, लोक कलाकार, अनुबंधकर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मी, सरकारी कर्मचारी संगठन, सरकारी सेवानिवृत्ति संगठन ,पूर्व सैनिक ,राशन डीलर, फुटकर विक्रेता संघ, ई रिक्शा चालक, आंगनबाड़ी सेविका ,प्रबुद्ध वर्ग, उद्योग समूह, कृषक मित्र, मनरेगा कर्मी, पंचायत सेवक, इत्यादि समाज के सभी वर्ग से मिलकर उनकी राय लेने की आवश्यकता पर बोल दिया गया, पार्टी की ओर से एक बारकोड भी दिया गया है जिसके सहारे आम जनता अपनी राय घोषणा पत्र के लिए रख सकती है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post