तीन सिल बंद लिफाफे के साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार को उनके टोप कैंप स्थित अस्थायी आवास से लिया हिरासत में लेकर अपने साथ में जमशेदपुर ले गई
चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम ने बुधवार को एक बड़ी छापामारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नोवामुंडी अंचल कार्यालय के सीओ मनोज कुमार के दफ्तर व उनके टोप कैंप स्थित अस्थायी आवास पर की गई। एसीबी की टीम नोवामुंडी अंचल के सीओ मनोज कुमार को उनके टोप कैंप स्थित अस्थायी आवास से 12:35 बजे हिरासत में लेकर अपने साथ में जमशेदपुर ले गई है। उनके आवास में संदेह के तौर पर मिले कुछ आवश्यक कागजातों को तीन सीलबंद लिफाफे में भरकर साथ ले गये हैं।
उनके यहां मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया। सीओ को हिरासत में लेने के दौरान अंचल नाजिर गनेश चन्द्र लागुरी को गवाह के तौर पर हस्ताक्षर कराया गया। एसीबी टीम में एक महिला अधिकारी समेत करीब 42 की संख्या में एसीबी के अधिकारी थे। एसीबी की टीम ने सुबह सात बजे से छापेमारी शुरू की थी जो 3:30 बजे तक चली।
आठ घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान जमशेदपुर से एसीबी टीम के साथ नोवामुंडी पहुंचे पुलिस ने सबसे पहले नोवामुंडी अंचल कार्यालय व सीओ मनोज कुमार के आवास को चारों ओर से घेराबंदी की थी। छापेमारी के दौरान एसीबी के कार्यालय में उपलब्ध कंप्यूटर को खोलकर देखा गया। कंप्यूटर में मिले डाटा को पेन ड्राइव में लेकर निकल गये। मालूम हो कि मनोज कुमार रांची में पदस्थापित रहने के दौरान बड़गाई अंचल कार्यालय में लंबे समय तक बतौर अंचलाधिकारी कार्यरत थे। अंदेशा है कि उनके कार्यकाल के दौरान जमीन से जुड़े बड़े घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की गई।
एसीबी की टीम ने सबसे पहले सीओ मनोज कुमार के ड्राईवर अजय रवि राम को उनके घर से बुलाया। उससे मोबाइल जब्त करने के बाद अंचल नाजिर गणेश चन्द्र लागुरी के आवास पर जाकर उन्हें अंचल कार्यालय बुलाया गया। कार्यालय में अंचल उपनिरीक्षक लखिन्द्र कुम्हार, अंचल नाजिर गनेश चन्द्र लागुरी, लिपिक राकेश साहू, राजस्व उपनिरीक्षक बिनय सामड, लिपिक नारा सिंह बोदरा को अंचल कार्यालय बुलाकर उनसे संबंधित कागजातों को मांगकर बारीकी से जांच की। अंचलकर्मियों के पास मिले कागजातों में किसी तरह से कोई गड़बड़ी नहीं मिली।
Tags
ACB
ACB RAID
Chaibasa
INVESTIGATION
JHARKHAND
Noamundi
Noamundi zone CO Manoj Kumar ACB investigation
PASCHIMI SINGHBHUM