समाज व गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा: मंत्री दीपक बिरुवा
चाईबासा: टोंटो प्रखंड अंतर्गत अंतर्गत बामेबासा पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री दीपक बिरुवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इनके अलावा जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, जिप सदस्य राज नारायण तुबिद भी शामिल हुए। मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी भगत ने सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं माननीय मंत्री जी ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन चौथी दफा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है। कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को जोड़ने के लिए 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। राज्य की लोकप्रिय हेमंत सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिससे शिविर में आने वाले लोगों को योजना की सही जानकारी और उचित लाभ मिल रहा है।
वहीं लोगों को योजनाओं के लिए भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत भवनों में ही शिविर लगाया जा रहा है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का निष्पादन करने का प्रयास किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज व गांव का विकास होगा, तो देश का विकास होगा। इसलिए झामुमो की हेमंत सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण को लेकर सर्वजनन पेंशन समेत कई योजनाएं धरातल पर उतारी है।
अब 18 वर्ष की उम्र से ही युवतियों को भी प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। जबकि हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही 21 से 49 एवं 50 साल से ही महिलाओं को पेंशन से जोड़ने का काम कर चुकी है। झारखंड सरकार द्वारा प्रत्येक कंस्यूमर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। इस दौरान लोगों में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर मंत्री जी ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया। साथ ही लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का भी वितरण किया। जिसे पाकर लाभुक काफी खुश नजर आए। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Tags
APKI YOGNA - APKI SARKAR - APKI DWAR
Chaibasa
JHARKHAND
Minister Deepak Biruwa
PASCHIMI SINGHBHUM