भाजपायों नें वनपट्टा देने की मांग को लेकर जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना प्रदर्शन, पदयात्रा भी निकाला गया

हेमंत के शासन में जंगल में रहने वालों को नहीं मिला वन पट्टा: मधु कोड़ा


चाईबासा: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता घंटा बजाओ, सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यलाय समक्ष में वनपट्टा दिलाने की मांग को लेकर जगन्नाथपुर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण में धरना-प्रदर्शन कर हेमंत सरकार का विरोध जताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा प्रखंड कार्यालय से पदयात्रा कर की गई थी। पदयात्रा के दौरान शामिल भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे।


इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने हेमंत की सरकार ने चुनाव से पूर्व भूमिहीन को जमीन एवं वन पट्टा अधिकार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वन पट्टा अधिकार आदिवासी समुदायों के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। उनकी आजीविका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वनों में रहने वाले लोगों का वन पर ही आश्रित सामाजिक और आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं। वन पट्टा नहीं मिलने से सरकारी सुविधाओं के लिए आवश्यक कागजात जाति प्रमाण पत्र इत्यादि नहीं बन पा रहा है। उनकी पहचान पर भी प्रश्नचिन्ह उठ रहा है। इसी समस्या को लेकर मधु कोड़ा और गीता कोड़ा ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में यह कदम उठाने और आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया है।

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा वन पट्टा अधिकार की मांग आदिवासियों के अस्तित्व और उनकी जमीन से जुड़ी है। हेमंत सोरेन ने चुनावी लाभ के लिए यह वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। हम इस सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ खड़े हैं और आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। अगर अभी भी हेमंत सरकार ग्रामीणों को वन पट्टा नहीं देती है तो सिंहभूम की जनता जिला उपायुक्त कार्यालय अंदोलन करेंगे।


कहा कि गरीबों का खून चूसने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। शहीदों के नाम पर झामुमो राजनीति करते आ रही है, जबकि शहीद परिवारों को आज तक कोई सुविधा नहीं मिला है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले इस आंदोलन का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और हेमंत सोरेन का वादा खिलाफी के खिलाफ वन क्षेत्र में निवास करने वाले भाई बहनों के अधिकारों के समर्थन में सामूहिक रूप से आवाज उठाना है। 

इस दौरान भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष राईभूमिज, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शम्भु हाजरा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री संजय बरिक, सत्यपाल बेहरा, परमेश्वर महतो, विष्णु गुप्ता, अश्वनी चातार, पवन सिंह, पिंटु सिंह, महेश केराई, बमिया लागुरी, अमर सिंह, पड़ाह सिंह लागुरी, बिरबल हेस्सा, बंगाली प्रधान, चंचल यादव, राजु गोप, रूषी नायक, गणेश कोड़ा, धमश्याम कोड़ा, आदि एवं काफी संख्या में वन पट्टा आवेदन देने वाले ग्रामीण एवं मुंडा उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post