केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा शहर के दुर्गा पूजा समितियों को मिला ब्लीचिंग पाउडर का पैकेट

नगर परिषद की कार्य प्रणाली से पूजा समितियां में रोष व्याप्त


चाईबासा: केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक  समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में उनके  गांधी टोला स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं शहर के दुर्गा पूजा समितियो के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पूजा के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं पर समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्यत: शहर के विसर्जन मार्ग सहित कई पंडाल में गड्ढों एवं स्लैब के टूटने व क्षतिग्रस्त होने की समस्या, वहीं कई पंडालो में केवल तार के झूले होने और पेड़ के टहनियां लटके रहने की समस्या है, जिनपर चर्चा की गई और संबंधित विभाग से संपर्क कर इन्हें दुरुस्त करने की बात कही गई।


बैठक के दौरान सभी समितियों ने 13 अक्तूबर को ही मूर्ति विसर्जन पर सहमति जताई। वहीं बैठक में नगर परिषद चाईबासा के प्रति पूजा समितियो का रोष देखने को मिला। कारण की मात्र 3 दिनो बाद ही कलश स्थापना है मगर नगर परिषद द्वारा नहीं ना ही झाड़ियां को कटवाया जा रहा है ना साफ सफाई की जा रही है। और ना  ही पंडाल स्थलों की सफाई की और गंभीरता दिखाई जा रही है वहीं दूसरी ओर सड़क के गड्ढों को भी नही भरा जा रहा है। और ना ही खराब लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है। जबकि शहर में महामारी की तरह डेंगू बीमारी फैला हुआ है।

इस पर नगर परिषद को अभिलंब ध्यान देना चाहिए। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा सभी पूजा समितियो को आश्वस्त किया गया कि अभी भी समय है और जल्द ही साफ सफाई व सड़क की गड्ढों को भरकर समतलीकरण करने व पेड़ों के झूलते डालियों की  छटनी करने तथा विद्युत तारों को दुरुस्त करने और मूर्ति विसर्जन स्थल पर लाइट एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित विभाग से मिलकर दुरुस्त कर लिया जाएगा।


वहीं शहर में फेले डेंगू को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समितियो को ब्लीचिंग पाउडर ( 25kg का ) दिया गया जिसे पूजा पंडाल समिति द्वारा  पूरे पूजा के दौरान पंडाल के आसपास निरंतर छिड़काव करेंगे जिससे श्रद्धालुओं को भी मच्छरों आदि से निजात मिले। गई पूजा समितियां ने बैठक के उपरांत ही मिले हुए ब्लीचिंग पाउडर यह पैकेट को ले गए परंतु अभी भी कुछ  पूजा समिति के सदस्य ब्लीचिंग पैकेट नहीं ले जा पाए हैं वे  नितिन प्रकाश के गांधी टोला कार्यालय से ले सकते हैं।

बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश, महासचिव आनंद प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष चंदन पांडे, उपाध्यक्ष राजू यादव संयुक्त सचिव आशीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष नवल किशोर डे, सहित केन्द्रीय  दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारणी सदस्य के अलावा शहर के 22 दुर्गा पूजा समिति के अधिकारियों व सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post