Demand to make speed breaker at Kamarhatu Chowk: कमरहातु चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

यहीं हुआ था तीन दिन पूर्व जानलेवा सड़क हादसा, कोल्हान भूमि बचाओ समिति ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

चाईबासा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मतकमहातु (महुलसाई) में एनएच-75 (ई) पर स्थित कमरहातु चौक पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में मतकमहातु निवासी कोल्हान भूमि बचाओ समिति के केंद्रीय सचिव भगवान देवगम ने ग्रामीणों की ओर से उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। साथ ही  सात दिनों के भीतर मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर टेंट लगाकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

श्री देवगम ने ज्ञापन में कहा है कि कमरहातु चौक पर दोनों सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाये। इससे रोज हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा। पहली सितंबर को इसी चौक पर जानलेवा सड़क दुर्घटना हुई थी। स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में इसी मार्ग से आते-जाते हैं। क्योंकि आसपास अनेक स्कूल-कॉलेज स्थित हैं। इसलिये इस चौक पर स्पीड ब्रेकर बनवायी जाये। अन्यथा सड़क पर टेंटे लगाकर मार्ग को अनिश्चितकाल के लिये अवरुद्ध किया जायेगा। इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।

ज्ञात हो कि इस चौक पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई लोगों की मौत भी हुई है। घायल भी कई लोग हुए हैं। महज तीन दिन पूर्व ही यहां एक पिकअप वैन तथा स्कूटी पर सवार दो लड़कियों के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में एक लड़की की दर्दनाक मौत हुई थी। जबकि दूसरी घायल हो गयी थी। इधर, मतकमहातु के ग्रामीण मुंडा धनुर्जय देवगम ने भी कहा कि स्पीड ब्रेकर बनना चाहिये। अब यह चौक काफी असुरक्षित हो गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post