चाईबासा चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने की पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिष्टाचार भेंट

शहर में पेयजल से समबंधित समस्याओं से कराया अवगत


चाईबासा: चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपाध्यक्ष श्री विकास गोयल की नेतृत्व में पेयजल एवं जल संसाधन उपसमिति के तत्वधान में पी०एच०इ०डी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की, विदित हो तत्कालीन कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार के स्थांतरण उपरांत कुछ समस्याएं उतपन्न हुई थी।

जिसके निराकरण एवं नए कनीय अभियंता से भेंट का उद्देश्य से प्रतिनिधिमंडल कार्यालय पहुंचा, पेयजल एवं जल संसाधन उपसमिति के सभापति श्री पंकज चिरानिया द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को पेयजल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए उक्त के समाधान हेतु आग्रह किया गया।

विनोद कुमार के द्वारा यह अस्वासन मिला कि ससमय निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही त्वरित कार्यवाही हेतु विभाग के कनीय अभियंताओं का नम्बर भी साझा किया गया  प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष  विकास गोयल, पंकज चिरानिया एवं संजय चौबे उपस्थित थे ।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post