चाईबासा/संतोष वर्मा: कौन है लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, जिसके लिए जेएसआरआरडीए के बाबु लोग अपनी नौकरी दांव पर लगाकर फेल को पास करने में लगे हैं। हां यह वही लक्ष्मी इंटरप्राइजेज है जिसकी कभी चलती चक्रधरपुर में हुआ करती थीं,आज रेलवे के बेताज बादशाह के रूप में अपनी पैठ बना रखी है।एक समय राजनेता इनके इर्द गिर्द घुमा करते थे, गिट्टी क्रेशर से अपनी धन सम्पत्ति को बढ़ा कर सीकेपी को छोड़ कर जमशेदपुर को ठिकाना और आशियाना बना लिया है।
सूत्रों की माने तो राजनीतिक मत भेद के कारणों से सीकेपी छोड़ना पड़ा। लक्ष्मी इंटरप्राइजेज यानी बिकास कुमार साव उर्फ टीकू साव है। वर्तमान में राजनगर में गिट्टी क्रेशर खोलने की भी बात सामने आई है। अपनी ऊंची पहुंच और पैरवी के बल पर जेपी सिंह को मैनेज करने का प्रयास कर रहे हैं। मालूम हो कि लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के पास सिंगल सिमिलर वर्क का एक्सपीरियंस नहीं है, इसके बावजूद सरायकेला कार्य प्रमंडल, चक्रधरपुर और चाइबासा प्रमंडल में स्पेशल रिपेयर सड़क कार्य के निविदा में भाग लिए हैं, जिसे पास कराने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं।
ऐसे में किया जेएसआआरडीए के ईमानदार मुख्य अभियंता जेपी सिंह की मेहरबानी लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर होगी, इसकी चर्चा संवेदकों के साथ साथ स्थानीय विधायक के यहां हो रहा है। ग्रामीन कार्य विभाग,चाईबासा कार्य प्रमंडल के नोआमुंडी प्रखंड में JH- M- CHB - 06 में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज सिंगल बिडर हैं, जिसे पास कराने में जेएसआरआरडीए को मैनेज करने में लगे हैं। चर्चा है की जेएसआरआरडीए के बड़ा बाबु लोग लक्ष्मी इंटरप्राइजेज को कार्य आवंटित किए जाने के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगाने को तैयार: सुत्र