सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: समाहरणालय में सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई जिसमें उन्होंने विकास से जुड़ी योजनाओं कि समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि जिला में विकास को लेकर प्रति 3 महीना में दिशा की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। जिसमें संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चांडिल अनुमंडल अस्पताल में डीएमएफटी फंड से डायलिसिस केयर सेंटर, अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया।
बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा, सांसद जोबा माझी, विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक से पहले उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय में सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का स्वागत किया।
Tags
DC Office - Chaibasa
DISHA
JHARKHAND
MEETING
Saraikela
Saraikela kharsawan
Union Minister of State for Defense Sanjay Seth