सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला के निकट बड़बील आदिवासी संस्कृति कला केंद्र पहुंचे राजनीति के दिग्गज और गुरु कोल लाको बोदरा की जयंती में उनके कृतित्व को याद किया।
इससे पहले खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने यहां वारंगक्षिति की लिपि के जनक गुरु कोल लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उक्त कार्यक्रम में जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भोगलू सोरेन, भोला महांती, शंभू आचार्य, शहजाद आलम, सूरज सिंह, सुशीला तांती, जानी हाजरा, गोविंद डोगरा, शिबू पाणिग्राही, कांग्रेस के राज बागची सहित काफी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।