सरकार जरूरत मंद ग्रामीण को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराऐ: महेन्द्र जामुदा झापा नेता


चाईबासा: गुदड़ी प्रखण्ड के पंचायत बिरकेल के ग्राम लिगिर में ग्राम मुण्डा जिबा सुरिन के अध्यक्षता में एक बैढ़की हुई, जिसमें ओलेगेर मुण्डा निर्मल लोमंगा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें मिल नहीं पाती है, जिनको आवास मिलना चाहिए उन्हें न मिलकर जिनको नहीं मिलना चाहिए उन्हें मिलता है। जिसमें झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र विगत कई वर्षों से विकास से कोसो दुर है।

क्षेत्र के लोग अपने ही तरीके से जीवनयापन कर रहे है, जलाकेल से होते हुए लिगिर, ओलेगेर, टुटसेल, जोनो लगभग 15 किलोमीटर का रास्ता बन जाने से ग्रामीणों को बहुत सुविधा हो जाऐगी साथ में ग्राम लिगिर के मुण्डा टोली में पुलिया बन जाने से 20 परिवार वालों को बहुत सुविधा होगी। इस बार के विधानसभा चुनाव में आप सभी मुझे सहयोग करें मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आप सभी को इन समस्यों से निजात दिलाऊँगा।

मौके पर गुदड़ी के मानकी बिसराम बरजो, .ईसाख लोमंगा, कल्याण बरजों, सुखराम सुरिन, पौलुस सुरिन, लखन लोमंगा, गादु बरजों, ईलियस बरजों, एनेम भेंगरा आदिगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post