चाईबासा: हाटगम्हारिया स्थित साप्ताहिक हाट परिसर में किसानों व दुकानदारों के लिए शेड का निर्माण होगा। शुक्रवार को माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हारिया स्थित साप्ताहिक हाट परिसर में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री जी ने विधिवत्त पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया।
इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कि बाजार परिसर में शेड की कमी थी। यहां के किसानो व दुकानदारों की परेशानियों को देखते हुए यहां शेड का निर्माण कराया जा रहा है। यहां शेड निर्माण हो जाने से यहां के किसानों को फायदा होगा। साथ ही उन्हें खुले छत के नीचे सब्जी एवं अन्य सामान की खरीद बिक्री नहीं करनी पड़ेगी।
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बलवंत गोप, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, राजेश सिंकु, बबलू गुप्ता, विकास गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
