मुसाबनी: सुरदा माइंस के पुनः परिचालन के शुभारंभ के दौरान तीन हाईवा में लदे अयस्क को झारखंड खान मजदूर यूनियन के सदस्यों ने माइंस परिसर में ही मेन गेट पर रोक दिया। कोयला एंव खान राज्य मंत्री एंव अन्य अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी किए जाने के कुछ ही देर में यह विरोध देखा गया।
सूचना मिलते ही एचसीएल के खान निदेशक संजीव कुमार सिंह, ईडी श्यामसुंदर सेठ्ठी एंव डीएसपी संदीप भगत मेन गेट पर पहुंच कर विरोध कर रहे सोबरा हेम्ब्रम व अन्य नेताओं को अधिकारियों ने समझाया। खान निदेशक द्वारा उनसे वार्ता का आश्वासन देने पर अयस्क लदे हाईवा को मुसाबनी प्लांट जाने के लिए छोड़ा गया।
विरोध करने वाले मजदूर काम से वंचित शेष मजदूरों को काम पर रखने एवं काम करने वाले सभी मजदूरों को नियमित काम देने की मांग कर रहे थे।
Tags
JHARKHAND
LABOUR ISSUES
Minister Ramdas Soren
Musabani
PUBLIC PROTEST
PURBI SINGHBHUM
SURDA MINES