विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू, सरायकेला खरसावां जिला में नामांकन 18 से


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2014 की घोषणा के साथ ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, सरायकेला खरसावां जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होगी वोटिंग।

जिला के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। किसी व्यक्ति,संस्था, राजनीतिक दल द्वारा यदि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो कार्यवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र है। ईचागढ़ सामान्य जबकि सरायकेला, खरसावां आरक्षित है। खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में कुछ अंश भाग पश्चिम सिंहभूम जिला के खुटपानी प्रखंड का आता है। तीन विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर तीनों विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गई है।
अधिसूचना प्रशासन के साथ नाम निर्देशन प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर से प्रारंभ नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है।

संविक्षा (स्कूटनी) की तिथि 28 अक्टूबर जबकि नाम वापसी की तिथि 30 अक्टूबर को है। मतदान की तिथि 13 नवंबर है। उन्होंने मतदान केंद्रों में सुरक्षा को लेकर जानकारी दी और कहा कि जिला में कुल 1050 मतदान केंद्र है। इनमें खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 282 मतदान केंद्र है। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 431 मतदान केंद्र हैं। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 340 मतदान केंद्र हैं।

इसमें ईचागढ़ में 288793, सरायकेला में 369195 जबकि खरसांवा में 227074 मतदाता है। विधानसभा आम चुनाव 2024 में सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल निर्वाची पदाधिकारी होंगे।

 खरसांवा विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर उपायुक्त (एडीसी) निर्वाची पदाधिकारी होंगे। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निर्वाची पदाधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना की तिथि 23 नवंबर है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post