चुनावी डुगडुगी बजने से पहले जगन्नाथपुर विधायक सोना सिंकु नें अपने विधायक निधि से किया करीब चार करोड़ की लगत से बनने वाली 45 योजनाओं का अॉन लाईन शिलन्यास


चाईबासा/संतोष वर्मा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डुगडुगी बजने के पहले जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडो के पंचायत में रहने वाले ग्रामीणों को बड़ी सौगत भेंट की। विधायक सोनाराम सिंकु नें मंगलवार को करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली 45 योजनाओं का अॉन लाईन शिलान्यास कर विकास का गंगा बहाने का कार्य किया है।


उक्त कार्यक्रम जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, मनोहरपुर, टोटो एवं गोइलकेरा प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न पंचायत में विधायक निधि मद से स्वीकृत योजनाओं का विधायक जगन्नाथपुर श्री सिंकु ने नारियल फोड़कर किया। वहीं श्री सिंकु नें कहा की क्षेत्र की जनता की मांग तथा विकास को देखते हुए इन सभी योजनाओं का शिलन्यास किया गया है ताकी ग्रामीणों को आवागमन करने में सुविधा हो।


मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, कामगार यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी, मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, शाहरुख अली, मनीष गोप, लोकनाथ पान, सरफराज आलम, आफताब आलम, संतोष नाग, मोरान सिंह कराई, राजा बेहरा, मोहम्मद जावेद, प्रदीप प्रधान, सुरेश प्रजापति, सागर लागुरी, जगदीश हिस्सा, विकास देवगन, सौरव सिंकु, सोमनाथ सिंकु, शमशाद आलम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post