बिरसा एंड लागुरी की टीम ने विजयी बनने के साथ जीता एक लाख 11 हजार रुपये का पुरस्कार

- नोवामुंडी के पचाईसाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सांसद जोबा माझी ने बांटे पुरस्कार


चाईबासा: आदिवासी युवा एकता संघ नोवामुंडी के तत्वावधान में पचाईसाई बीआरसी स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बिरसा एंड लागुरी जगन्नाथपुर की टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में बिरसा एंड लागुरी की टीम ने आयुष रिग्रेट हारतोपा की टीम को 1-0 से पराजित किया। विजेता टीम को एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपये समेत ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 70 हजार एक सौ 11 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी समेत अन्य अतिथियों के हाथों टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।


सांसद जोबा माझी ने संबोधित करते हुए कहा पहली बार इस आयोजन में आकर उन्हें खुशी महसूस हो रही हैं। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य और सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। सांसद ने खिलाड़ियों से कहा हार और जीत खेल के दो पहलू हैं, लेकिन खेल के दौरान अनुशासन और बेहतर तालमेल दिखाना जरूरी होता हैं। 


इससे पहले सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा आदि ने फाइनल खेलने वाली दोनों टीम के खिलाड़ी और रेफरी से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया।


मौके पर समाजसेवी अशोक दास, दूसा लागुरी, आसमान सुंडी, मीना तिरिया, मिथुन चाम्पिया, सोनाराम सिंकु, अशोक पान, अभिषेक केराई, नानू गोप, अभिषेक सिरका समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post