मजबूत दावेदारी के साथ पार्टी के समक्ष की पेश किया दावेदारी
चाईबासा/संतोष वर्मा: सोमबार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु नें मजबुत दावेदारी के साथ एक बार फिर जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर पर्चा लिया.23 यानी बुधवार को नामंकन दाखिल करेगें अपने भारी समर्शकों के साथ. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु का नामांकन पत्र हेतु अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर के बहार प्रतिक्षा करते हुए कांग्रेस पार्टी के सदस्यगण खड़े रहे. सोनाराम सिंकु के लिए पर्चा जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोरोईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान नें पर्चा लिया है.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश महतो, टोंटो प्रखण्ड अध्यक्ष संजय हेंब्रम, मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, दिनेश प्रधान, सुभाष तांती, सोमनाथ सिंकु, जितेन्द्र पूर्ति, विक्रम हेंब्रम, मोहन बोबोंगा, आविद हुसैन, कैलाश नायक, सूरज चंपिया, गणेश चातोम्बा, भरत लगुरी, सागर लागुरी, श्रीमती मंजू पूर्ति, श्रीमती मेंजो पिंगुआ, श्रीमती सावित्री जेराई, श्रीमती नीति तिरिया, सुश्री लक्ष्मी केराई, परेश केराई, सनातन सिंकु, राजू हेंब्रम, दानिश हुसैन, मामूर अंसारी, शाहरुख अली, सरफाराज आलम, प्रकाश गोप, बबलू गोप, रोशन पान, रंजीत गगराई आदि कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।
Tags
Assembly Election
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
Jharkhand Politics
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Politics