जेएलकेएम उम्मीदवार प्रेम मार्डी ने सरायकेला विधानसभा सीट से किया नामांकन पत्र दाखिल, क्षेत्र में राजनीतिक हलचल शुरू


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के उम्मीदवार प्रेम मार्डी समर्थकों के साथ पहुंचे एवं निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सरायकेला विधानसभा(अजजा) सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।


इसके बाद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विशेष कर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में जो नेता रहे केवल अपना पॉकेट भरने का काम किया। यहां के लोगों के लिए विकास के नाम पर कुछ भी काम नहीं हुआ। सबसे बड़ी समस्या रोजगार को लेकर है। मैक्सिमम युवा बेरोजगार है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा क्षेत्र का विकास के लिए आया है।

बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देते हुए इसे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) का नाम दिया है। और इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में नए राजनीतिक दल का उदय हो चुका है। जिसका सुप्रीमो जयराम महतो है। इधर सरायकेला विधानसभा सीट से जेएलकेएम उम्मीदवार प्रेम मार्डी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post