हाथी हमले में मृतक धीराय मुर्मू की पत्नी दुलारी मुर्मू को मंत्री ने सौंपा 3 लाख 75 हज़ार का चेक


मुसाबनी: मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबंदा प्रखंड स्थित फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में इसी वर्ष 24 मार्च को हाथी के हमले में हुई मौत के मामले में वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया गया। 

मृतक के अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग द्वारा 25000 रुपया घटना के समय ही भुगतान किया गया था। बुधवार को सुरदा क्रोसिंग में मंत्री रामदास सोरेन के हाथों मृतक धीराय मुर्मू की पत्नी दुलारी मुर्मू को 3 लाख 75 हज़ार के मुआवजा राशी का चेक प्रदान किया गया। अभी तक को वन विभाग द्वारा कुल 4 लाख रूपए मुआवजा के रूप में भुगतान किया गया।

फोटो- मृतक के स्वजन को चेक प्रदान करते मंत्री रामदास सोरेन व अन्य 

घटना के संदर्भ में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतक धीराय मुर्मू उड़ीसा के जटाईशोल का रहने वाला था। वह गुड़ाबांदा के फारेस्ट ब्लाक पंचायत स्थित मटकम कोचा अपने परिजन के यहां आया था। उसी दौरान यह घटना घटी। हाथी ने उस पर हमला कर दिया और पटकर उसे मार दिया था।

मौके पर झमुमो नेता कान्हू सामंत, बाघराय मार्डी, प्रधान सोरेन, लोबिन सबर, वन विभाग कार्यालय के क्षेत्रीय लिपिक सूर्यनारायण ठाकुर, फॉरेस्टर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post