मुसाबनी मे ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मजदूरों ने अयस्क ढुलाई कार्य रोका


मुसाबनी: घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में गतिरोध खत्म करने के लिए बैठक कर दो दिनों से जारी गतिरोध को खत्म कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ मुसाबनी में काम से वंचित मजदूर आक्रोशित थे। वार्ता खत्म होने के बाद जब एचसीएल प्रबंधन में 5:00 बजे अयस्क ढुलाई को शुरू किया।

मुसाबनी के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय के समीप मुसाबनी ग्राम प्रधान गौरव किस्कू के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन मजदूरों ने अयस्क लदे हाईवा को रोक दिया। यह अयस्क मुसाबनी स्थित कंसंट्रेटर प्लांट जा रहा था। मुसाबनी ग्राम प्रधान गौरव किस्कू ने कहा कि बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में हुई वार्ता में उन्हें नहीं बुलाया गया था। इसी कारण उनके समर्थन में 4 साल से काम से वंचित मजदूरों ने उनके नेतृत्व में अयस्क की ढुलाई को रोक दिया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post