जीवन भर कांग्रेस का सेवा करने वाले सत्यकिंकर दास नहीं रहे, वरिष्ठ कांग्रेसी कालीपद सोरेन दिवंगत के घर पहुंचे और बंधाया ढांढस


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: आजीवन कांग्रेस का सेवा करने वाले सरायकेला पटनायक टोला वार्ड 6 निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी 74 वर्षीय वायोवृद्ध सत्यकिंकर दास उर्फ रुई दास का बीती रात उनके आवास में निधन हो गया। वे अब नहीं रहे।

सोमवार को उनके परिजनों ने खरकाई नदी के कुदरसाई शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया। वह अपने पीछे दो पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। वायोवृद्ध कांग्रेसी की देहांत से सरायकेला में आम जनता सहित कांग्रेस जन  मर्माहत है।

घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ कांग्रेसी कालीपद सोरेन दिवंगत सत्यकिंकर दास के परिवार से मिले एवं दुख के घड़ी में ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समूचे कांग्रेस परिवार उनके परिवार के साथ है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे भी थे। 

दिवंगत सत्यकिंकर दास के पुत्र दीपू दास, पिनाक दास के अलावे सीताराम दास, लक्ष्मण, मुन्ना सतपथि, कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष सौम्य रंजन रथ, विनोद राउत सहित आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ता भी शोक की घड़ी में उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post