आदर्श आचार संहिता का भेंट चढ़ा सभी स्कूल भवन की निविदा, आखिर मंत्री के कौन खास ठेकेदार है, जिसके कारण सभी स्कूल भवन की निविदा का डेट बढ़ाया गया

निविदा का डेट बढ़ने से संवेदक संघ में मंत्री के प्रती भारी नाराजगी देखी जा रही है, तीन माननीय भी मंत्री के प्रती असंतोष व्यक्त किए जाने की सूचना


चाईबासा/संतोष वर्मा: माननीय मंत्री ने अपने चहेते ठेकेदार को टेन्डर दिलाने के चक्कर में निविदा डालने की तिथि को अनावश्यक रूप से बढ़वा कर सभी स्कूलों की निविदा को आदर्श आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया है. सूत्रों के अनुसार यह वही बिचौलिया ठेकेदार है जिसे माननीय लोग सभी टेंडर सेटिंग करने की जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा रहती है. हाँ यह वही ठेकेदार है जो सभी माननीय लोग के यहां अलग अलग नाम से टेन्डर लेने का काम करते रहते हैं.


विदित हो कि DMFT की साठ प्रतिशत से स्वीकृत जिला के सभी हाई स्कूल और मध्य स्कूल में आवश्कतानुसार कमरों के निर्माण कराया जाना हैं. चार कार्यकारी एजेंसियाँ को स्कूल में भवन निर्माण के लिए जिला से स्वीकृति दी गई है, तत्पश्चात राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, विशेष प्रमंडल और लघु सिंचाई के द्वारा निविदा आमंत्रित की गई थी, जिसके लिए निविदा डालने की अंतिम तारीख 14.10.2024 थी, निविदा खोलने की तिथि 15.10.2024 रखी गई थी.


लेकिन सूत्रों के अनुसार जिला के एक माननीय के द्वारा निविदा डालने की अंतिम तिथि 18.10.2024 को करने के लिए सभी तीनों एजेंसियाँ को एक बिचौलिया ठेकेदार से दबाव डलवा कर डेट बढ़ा दिया गया है, नतीज़ा यह हुआ कि आचार संहिता लागू हो गया.डेट बढ़ाने से जिला के तीन माननीय काफी नाराज होने की चर्चा है साथ ही संवेदक संघ में उक्त बिचौलिया दलाल ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश होने की भी बात सामने आ रही है.



सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि उक्त बिचौलिया ठेकेदार के ऊपर मंत्री महोदय का वरदहस्त प्राप्त है. विधानसभा चुनाव में उक्त ठेकेदार के द्वारा मंत्री को शहर में वोट दिलाने का भरोसा दिलाया है. संवेदक सूत्र यह भी मुखर हो कर बोलने लगे हैं कि उक्त ठेकेदार अपने बूथ से मंत्री को कितना वोट दिला पाएंगें, यह मतगणना के दिन देखने को मिलेगा. यह भी जानना चाहिए कि भवन प्रमंडल ने निविदा क्यूँ नहीं आमंत्रित किया है, इसे पूछने वाला कोई नहीं है. 

बहरहाल मंत्री के उस ठेकेदार को काम दिलाने के चक्कर में सभी निविदा को आदर्श आचार संहिता में फंसा दिया गया. निविदा का डेट बढ़ने से संवेदक संघ में मंत्री के प्रती भारी नाराजगी देखी जा रही है. तीन माननीय भी मंत्री के प्रती असंतोष व्यक्त किए जाने की सूचना. निविदा का डेट बढ़ने से संवेदक संघ में मंत्री के प्रती भारी नाराजगी देखी जा रही है. तीन माननीय भी मंत्री के प्रती असंतोष व्यक्त किए जाने की सूचना.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post