कांग्रेस प्रत्याशी सोना राम सिंकु ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को कड़ा टक्कर दे रहे हैं

कलपना सोरेन का अंतिम समय में जगन्नाथपुर में जनसभा करना मंगल सिंह बोबोंगा के लिए सबसे अधिक नुकसान होना बताया जा रहा है

राजधानी में बैठे भाजपा के दिग्गज और उड़ीसा में बैठे माइंस कारोबारी की नजर गीता कोड़ा पर है

भाजपा में गीता कोड़ा को जिताने में निर्दलीय उम्मीदवार मंगल सिंह बोबोंगा की भूमिका का आकलन किए जाने की चर्चा

ग्रामीण क्षेत्र में बोबोंगा के समर्थक और झामुमो के अधिकांश वोटर अंतिम समय में पाला बदल लिए जाने की चर्चा

सट्टा बाजार में कोड़ा और सिंकु पर स्टोरी लोग बोली लगाने में कतरा रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच टक्कर कांटे का है

अंतिम समय में ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बोबोंगा को नहीं मिलने से भाजपा को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है


चाईबासा/संतोष वर्मा: सिंहभूम लोकसभा छेत्र के सबसे हॉट सीट और सुर्खियों में रहने वाली जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. हां क्यूं नहीं, कोड़ा दंपति की पच्चीस सालों से राज करने वाली सीट जो है, इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। मालूम हो कि गीता कोड़ा सिंहभूम लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से 2019 में सासंद रहीं हैं।

इस लोकसभा चुनाव से पहले कोड़ा दंपति भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ीं और झामुमो के प्रत्याशी जोबा मांझी से करीब डेढ़ लाख से अधिक भारी मतों से हार गई. अब इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. प्रथम चरण में 43 विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न हो चुका है, जिसमें जगन्नाथपुर विधानसभा भी है।

मतदान सम्पन्न होने के पांच दिनों में सभी दल और नेता के साथ साथ प्रत्याशी अपनी जीत और हार का आंकलन करने में जुटी हुई है, लेकिन इस आंकलन करने में मंगल सिंह बोबोंगा केंद्र बिन्दु बने हुए हैं। सबसे ज्यादा बीजेपी यह जानने के लिए परेशान है कि मंगल सिंह बोबोंगा को कितना वोट मिल रहा है, ऐसा लगता है कि बोबोंगा के वोट ज्यादा और कम लाने से भाजपा की हार या जीत तय होने वाली है। मतदान संपन्न होने के बाद से जो रुझान पूरे छेत्र से सुनने और देखने को मिल रहा है कि ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बोबोंगा को नहीं मिला है।

सूत्रों के अनुसार दोनों समुदाय ने अंतिम समय में कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के तरफ रुख कर लिए जाने की खबर सामने आ रही है। जिससे भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस का वोट को पाने में अनुमान के अनुसार बोबोंगा सफल नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण भाजपा का सीधा टक्कर कांग्रेस के साथ होने की संभावना जताई गई है।

सुत्र बताते हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी सोना राम सिंकु ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को कड़ा टक्कर दे रहे हैं, कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। अच्छे अच्छे राजनितिक पंडित, विश्लेषक और समीक्षक कोड़ा और सिंकु में कौन भारी है, यह बोलने से कतरा रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांटे का टक्कर में फंसा हुआ है यह सीट। राजधानी में बैठे भाजपा के दिग्गज और उड़ीसा में बैठे माइंस कारोबारी की नजर गीता कोड़ा पर है। मंगल सिंह बोबोंगा पर दांव लगाने वाले खामोशी से अपने भविष्य को लेकर चिन्तित नजर आ रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि मंगल सिंह बोबोंगा अपनी जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार की रणनीति पर काम कर रहे थे। कलपना सोरेन का अंतिम समय में जगन्नाथपुर में जनसभा करना, मंगल सिंह बोबोंगा के लिए सबसे अधिक नुकसान होना बताया जा रहा है, जिसकी चर्चा भी हो रही है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post