The great football battle: 24 जनवरी से मुसाबनी वेलफेयर फुटबॉल स्टेडियम में शुरू होगा फुटबॉल का महासंग्राम

खिलाड़ियों पर होगी धन वर्षा, 

विजेता टीम को मिलेगा ₹ 10 लाख और चांदी से बना ट्रॉफी, मैन आफ द टूर्नामेंट के लिए गोल्डन बूट 


मुसाबनी/गणेश प्रसाद: मुसाबनी में युवाओं में बढ़ रहे ड्रग्स की लत को दूर करने एवं उनमें खेल की भावना जगाने के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन लेकर वेलफेयर फुटबॉल स्टेडियम में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन कभी देश की प्रमुख फुटबॉल टीमों में शुमार रही। मुसाबनी के कापर ब्लास्टर एवं यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर इस टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। टूर्नामेंट का आयोजक यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब एवं प्रेस क्लब आफ मुसाबनी के तत्वावधान में होगा। इसको लेकर यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण चंद्र बाग की अध्यक्षता में बैठक वेलफेयर मैदान में आयोजित की गई।


बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, अनूप ओड़िया, टीआरडीएस के फुटबॉल कोच चांद मार्डी, भोला गोप, मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, प्रेस क्लब आफ मुसाबनी के मृत्युंजय सिंह, जुबेर सिद्दीकी, गणेश प्रसाद, कन्हैया हेम्ब्रम मुख्य रुप से शामिल रहे। फुटबॉल के इस महासंग्राम को 24 जनवरी से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। लगभग 1 महीने तक चलने वाले मैच के सफल संचालन के लिए कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर अगली बैठक 20 नवंबर को आयोजित होगा। 


नाक आउट इस फुटबॉल महासंग्राम में खिलाड़ियों के उपर धन वर्षा होगी। टूर्नामेंट रत्न टाटा एवं परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा को समर्पित रहेगा। इसी कारण इस टूर्नामेंट का नाम रत्न टाटा एंड होमी जहांगीर भाभा मेमोरियल टूर्नामेंट रखा गया है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹10 लाख एवं उप विजेता टीम को ₹7 लाख, तीसरे स्थान के लिए ₹2 लाख एवं चौथे स्थान के लिए ₹ 1 लाख का नकद ईनाम दिया जाएगा। इसके अलावा मैन आफ द टूर्नामेंट के लिए 30 ग्राम सोना से बने गोल्डेन बूट एवं विजेता टीम को 250 ग्राम चांदी से निर्मित ट्राफी भी दिया जाएगा। साथ ही क्वाटर फाइनल से मैन आफ द मैच के लिए भी आकर्षक इनामी राशि देने का निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post