सरायकेला: नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 8 (पांड्रा रोड) निवासी वायोवृद्ध डी.डी चटर्जी नहीं रहे। दिवंगत डी.डी चटर्जी के पुत्र संदीप ने बताया कि शाम को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका देहांत हो गया।
सूत्रों के मुताबिक डी.डी चटर्जी पहले सरायकेला खरसावां जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए सेवा दी थी। इन दोनों वृद्धावस्था के कारण वह अस्वस्थ चल रहे थे। उनके देहांत की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर है।