सरायकेला: एसएनईएम स्कूल का वार्षिक समारोह में बच्चों ने दिखाया शैक्षणिक व कलात्मक हुनर, डीडीसी प्रभात कुमार ने किया उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत


सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला हेंसाहुड़ी स्थित सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक समारोह में बच्चों ने दिखाया शैक्षिक व कलात्मक हूनर।
आयोजित इस दो दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सरायकेला खरसावां जिला के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार पहुंचे। यहां छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन के बाद उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार ने क्षेत्र में अच्छी शिक्षा देने के लिए विद्यालय की प्रशंसा की और कहा कि  प्रारंभिक शिक्षा बच्चों का आधार होता है। मौके में "फैंसी ड्रेस" के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इनके कर कमलों से पुरस्कृत किया गया।

इससे पहले सुबह सत्र में नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में अपना कलात्मक हुनर दिखाया। निर्णायक मंडली में श्री सुशांत महापात्र, श्री बृजेंद्र पटनायक, श्री अमित कवि शामिल थे।


समारोह के पहले दिन इंटर स्कूल क्विज एवं स्पीच प्रतियोगिता भी हुई। जूनियर बच्चों के लिए स्पीच का विषय था "जीवन में त्योहारों का महत्व"। एसएनईएम स्कूल सरायकेला के प्रियम प्रज्ञान रथ प्रथम स्थान पर रहा जबकि कृतिका महापात्र तीसरे स्थान पर रही। इसमें शिशु मंदिर के युवराज शुक्ला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
 धार्मिक असहिष्णुता,"सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरा" विषयक सीनियर स्पीच प्रतियोगीता में एसएनईएम स्कूल के इतेश साहू प्रथम स्थान पर रहा। शिशु मंदिर के महक रानी महतो एवं आरुशी परिच्छा दूसरे स्थान पर रहे। वीएस पब्लिक स्कूल सीनी के दिव्यन्का रानी कुंवर तीसरे स्थान पर रही।


इसके अलावे क्विज प्रतियोगिता सीनियर में एसएनईएम स्कूल के  प्लानर्स टीम विजेता रही। जबकि शिशु मंदिर के डेवलपर्स टीम उपविजेता रही।  

हुई इस विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम में अतिथि जलेश कवि, रमेश कवि, प्रवीण रथ की भी उपस्थिति रही।


क्विज, स्पीच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागी समापन समारोह में पुरस्कृत हुए।

पूरे कार्यक्रम में  छात्र-छात्राएँ व अभिभावकों की उपस्थिति रही। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चों ने अपनी बेहतरीन कलात्मक हूनर दिखाया। अभिभावकगण प्रशंसा किए बगैर रह नहीं पाए।


विद्यालय के सचिव विद्याधर दास, विजय दुबे, प्रचार्य प्रियरंजन रथ, शिक्षक रवींद्र नाथ पति, प्रशुन रथ, संभु सामड़ सहित शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में सक्रिय दिखे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post