गुदड़ी थाना क्षेत्र में घटित घटना मामले में सोशल मिडिया या अन्य माध्यमों से गलत वीडिओ व फोटो प्रसारित करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही: एसपी

गुदड़ी क्षेत्र में घटित घटना से जोड़कर 01 साल पुराना वीडिओ जो इस जिले का नहीं है, प्रचारित किया जा रहा है


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से वीडियो/फोटो इत्यादि प्रसारित एवं प्रचारित की जा रही है। एक वीडियों को पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिलान्तर्गत घटित घटना से जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है। इस संबंध में तकनिकी शाखा के द्वारा जॉच के क्रम यह बात प्रकाश में आयी है कि यह वीडियो 01 वर्ष पुराना है तथा पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला से संबंधित नहीं है।

बिना सत्यापन के अफवाह के रूप में ऐसे वीडिओ / फोटो / अन्य जानकारी प्रसारित एवं प्रचारित करना भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत दंडनीय अपराध है।इस प्रकार कि भ्रामक एवं आपत्तिजनक जानकारी बिना सत्यापन के सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रसारित एवं प्रचारित किया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। साथ ही बिना सत्यापन के अफवाह के रूप में इस प्रकार का वीडियो / फोटो / अन्य जानकारी प्रसारित एवं प्रचारित करना भारतीय न्याय संहिता के अन अपराध भी है।

जिला प्रशासन एवं पुलिस लगातार क्षेत्र में ग्रामीणों, मानकी, मुण्डा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करके एवं समन्वय स्थापित करते हुए स्थिति को सामान्य किया है: एसपी

अतः सभी से अनुरोध है कि बिना सत्यापन के किसी भी प्रकार का कोई भी वीडियो/फोटो या अन्य जानकारी सोशल मीडिया पर या अन्य माध्यमों से प्रसारित एवं प्रचारित न करें। पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में ग्रामीणों, मानकी, मुण्डा, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करके एवं समन्वय स्थापित करते हुए स्थिति को सामान्य किया गया है।

सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी साझा करने से अनावश्यक रूप से तनावपूर्ण स्थिति पैदा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता और ऐसे करने वालो के विरूद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post