आपसी प्रेम और एकजुटता का संदेश देता है क्रिसमस: सांसद

बंदगांव के आरसी चर्च में क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित, सांसद और विधायक हुए शामिल, महिलाओं के साथ सांसद ने किया नृत्य


चाईबासा/संतोष वर्मा: काथलिक युवा क्रिसमस मिलन समारोह, आरसी चर्च बंदगांव के तत्वावधान में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहरपुर के नव निर्वाचित विधायक जगत माझी शामिल हुए। समारोह में पहुंचे अतिथियों का स्वागत युवक और युवतियों ने पारंपरिक नृत्य से किया।


इस मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जॉन कंडुलना ने सांसद जोबा माझी एवं जिप सदस्य जोसफीन हमसाय ने विधायक जगत माझी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में बच्चों ने आकर्षक नृत्य कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा क्रिसमस आपसी प्रेम और एकजुटता का संदेश देता है।


उन्होंने क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रभु यीशु और माता मरियम हम सभी पर अपनी कृपा बनाये रखें। सांसद ने अभिभावकों से समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की। वहीं विधायक जगत माझी ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपका सहयोग और स्नेह हमेशा याद रहेगा।


उन्होंने कहा समाज और क्षेत्र के उत्थान के लिए जब भी जरूरत होगी उन्हें बेझिझक याद कर सकते है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिप सदस्य के आग्रह पर सांसद ने महिलाओं के साथ सामूहिक नृत्य में भाग लिया।


मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जॉन कंडुलना, जिला परिषद सदस्य जोसफीन हमसाय,मिस्टर अनल, जुलतन, सिस्टर पुष्पा तिग्गा, सिस्टर पूनम लकड़ा, सिस्टर संतोषी रूंडा, युवा अध्यक्ष आशीष सांडी पूर्ति, मनीषा हेम्ब्रम, संत अन्ना की धर्म बहनें समेत काफी संख्या में महिला, पुरूष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post