हाटगम्हरिया में निकाली गई मंत्री दीपक बिरुवा का विजय जुलूस सह आभार यात्रा


चाईबासा/संतोष वर्मा: चाईबासा विधानसभा अंतर्गत हाटगम्हरिया में रविवार को झामुमो विधायक सह राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन रहित) और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा का विजय जुलूस सह आभार यात्रा निकाली गई।


हाटगम्हरिया पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री को फूलमाला से लाद दिया। कार्यकर्ता वह समर्थको ने मंत्री जी को गुलदस्ता भेंट कर एवं फूलमाला पहना कर जोरदार ढंग से स्वागत किया । इस मौके झामुमो कार्यकर्ताओं ने दीपक बिरुवा जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।



वहीं मंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। जुलूस में जेएमएम व कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ों एवं समर्थकों ने ताशा व डीजे साउंड धुन पर नाचते हुए जमकर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के चेहरे पर अबीर गुलाल लगा कर मिठाई खिला कर बधाई दी। मंत्री ने कहा कि यह जीत आम जनता की जीत है, जिन्होंने झामुमो के उपर इतना विश्वास दिखाया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post