"क्रान्ति तिरिया एवं उपमुखिया सावित्री जेराई के प्रयास से लापता बच्ची सहीसलामत घर पहुंची"


चाईबासा: दिनांक 05 दिसंबर 2024 के दिन से लापता हुई झीरपाई गांव की 16 वर्षीय बच्ची जानो जेराई को आज क्योंझर जिला स्थित "Open Shelter Home" से प्राप्त कर लिया गया।

कुछ दिनों पूर्व बच्ची भटकती हुई जैंतगढ़ पहुंची। बच्ची की स्थिति को देखते हुए जैंतगढ़ बेहरासाई टोला की महिला-समूहों ने बच्ची को सुरक्षित पनाह दी भी थी, लेकिन बच्ची वहां से भाग गई। कल सदर थाना क्योंझर से सूचना प्राप्त हुई कि बच्ची को पदमपुर (क्योंझर) से रेस्क्यू करके क्योंझर ओपन शेल्टर होम में सुपुर्द कर दिया गया है। जिसकी जानकारी भनगांव पंचायत की उपमुखिया श्रीमती सावित्री जेराई से प्राप्त हुई। 

जानकारी मिलते ही बच्ची को लाने के लिए उपमुखिया सावित्री जेराई जी, बच्ची के पिता चंद्रदीप जेराई एवं अन्य अभिभावक क्योंझर के लिए निकल पड़े। सूचना मिलते ही समाजसेवी क्रान्ति तिरिया जी ने जगन्नाथपुर थाना को सूचित किया कि बच्ची को सुरक्षित प्राप्त कर लिया गया। मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड महासचिव क्रान्ति तिरिया जी एवं युवा साथी बलभद्र तिरिया

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post