चाईबासा/संतोष वर्मा: आमला टोला , चाईबासा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर गोल्डन टेम्पल चाईबासा की ओर से मंदिर प्रांगण में आयोजन समिति की ओर से देश की उन्नति, विश्व शांति एवं भक्तों के कल्याण हेतु 61,000 हनुमान चालीसा पाठ 15 जनवरी 2025 को सम्पन्न होने के उपरांत, गुरुवार को यज्ञ की पूर्णाहुति तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। हवन कार्यक्रम तथा भंडारे में बड़ी संख्या में अनुयायी भाग लिया और पुण्य के भागी बने। पुरोहितों एवं भक्तों की ओर से हवन किए जाने के बाद दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया।
हनुमान चालीसा पाठ हर वर्ष 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक मंदिर प्रांगण में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की ओर से किया जाता है, भक्तजनों को जैसे-जैसे समय मिलता है, वह मंदिर प्रांगण में आकर हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करते हैं। ऐसे में एक माह तक भक्तों की ओर से हनुमान चालीसा पाठ प्रतिदिन चला, इसकी पूर्णाहुति गुरुवार को हुई, पूर्णाहुति के साथ ही विधि-विधान से हवन किया गया, जिसमें भक्तों ने आहुती दिया। गुरुवार का दिन पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय रहा तथा प्रबंधन समिति की ओर से मंदिर प्रांगण को पुष्प से भव्य रूप से सजाया गया था।
मौके पर आयोजन समिति के संभु दयाल अग्रवाल, त्रिशानु राय, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनूप जोशी, निरंजन शर्मा, संतोष सिंघानियाँ, दीपक शर्मा, कमल लाठ , दीपक खिरवाल, भरत रुंगटा, सुभम शर्मा, नारायण पाड़िया, प्रदीप सहित अन्य उपस्थित थे।