माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तीन दिवसीय समीक्षात्मक दौरे पर झारखंड पहुंचे


रांची: माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत 16 से 18 जनवरी 2025 तक तीन दिवसीय समीक्षात्मक दौरे पर आज झारखंड पहुंचे।


रांची एयरपोर्ट पर आगमन उपरांत पीआईबी और केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने माननीय मंत्री का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र से स्वागत किया। दूरदर्शन, आकाशवाणी और जिला प्रशासन, चाईबासा के अधिकारियों ने भी माननीय मंत्री का सत्कार किया।

इस अवसर पर उन्होंने सीबीसी रांच द्वारा एयरपोर्ट पर चलाए जा रहे वेव्स (WAVES, World Audio Visual Entertainment Summit) हस्ताक्षर जागरूकता अभियान में भाग लिया। दूरदर्शन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने आकाश जिला और ब्लॉक कार्यक्रम के तहत चाईबासा में होने वाली मुख्य गतिविधियों पर चर्चा भी किया। 


अपने दौरे के दूसरे दिन कल माननीय मंत्री चाईबासा के जगन्नाथपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और केज फिशरीज-करंजिया का दौरा करेंगे। इसके बाद सेल (SAIL) खदान का साइट विजिट किया जाएगा।

वहीं अंतिम दिन माननीय मंत्री का जिला अधिकारियों और विभाग प्रमुखों के साथ बातचीत पर केंद्रित होगा, जिसके बाद चाईबासा में एडीपी और एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (एबीपी) के संकेतकों का आकलन करने और एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम (एडीपी) के सभी मापदंडों में जिले के विकास को उत्प्रेरित करने के लिए एक समीक्षा बैठक होगी।


माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 2018 में शुरू किया गया एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम (ADP) एक परिवर्तनकारी पहल है जिसका उद्देश्य भारत भर में 112 अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के जिलों के विकास को गति देना है। कमजोर नागरिकों के उत्थान हेतु परिकल्पित, एडीपी (ADP) विकास के 81 संकेतकों में मापन योग्य प्रगति पर केंद्रित है, जो स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, और बुनियादी ढाँचा रूपी पाँच महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित है। इस कार्यक्रम का ठोस प्रभाव पड़ा है, जिससे लाखों लोगों के जीवन में सुधार आया है और क्षेत्रीय विषमताओं को दूर किया गया है।

माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) 329 जिलों में 500 ब्लॉकों को लक्षित करता है, जहाँ पर 40 संकेतकों में मापी गई आवश्यक सरकारी सेवाओं की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित हो।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिसंबर 2024 में, माननीय मंत्री श्री मुरुगन ने झारखंड के एक अन्य आकांक्षी जिले पलामू की यात्रा की थी। जिला प्रशासन के साथ बैठक और क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा के उपरांत, माननीय मंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों और दूरदर्शन, पत्र सूचना ब्यूरो, आकाशवाणी और केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। माननीय मंत्री ने सुशासन सप्ताह के हिस्से के रूप में “प्रशासन गांव की ओर” विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला में भी भाग लिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post