कई युग के बाद जगन्नाथपुर प्रखण्ड के जैतगढ़ रामतीर्थ मेला परिसर में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन व भव्य गंगा आरती


सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आई हरकत में, राष्टीय प्रर्यटक स्थल के रूप में जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय में पड़ने वाले रामतीर्थ धर्म स्थल का विस्तारः मंत्री दीपक बिरूवा

स्थानिय विधायक सोनाराम सिंकु के प्रयास से मिलने वाली है रामतीर्थ को राष्टीय पहचान, श्रद्वालुओं को मिलेगी कई सुविधा


चाईबासा/संतोष वर्मा: मकर संक्राती के अवसर पर जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पड़ने वाले जैंतगढ़ स्थित रामतीर्थ मेला परिसर में सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से रामतीर्थ नदी में कई युग के बाद पहली बार गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया तथा साथ ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के परिवहन सह राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी तथा जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानिय विधायक सोनाराम सिंकु के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरूवा नें दीप प्रज्वलित कर किया.


इस दौरान जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रामतीर्थ धर्म स्थल को लेकर चर्चा करते हुए मांग रखा था की रामतीर्थ मेला को राजकिय मेला के रूप में घोषित किया जाय तथा इस रामतीर्थ स्थल को राष्टीय प्रर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाय ताकी एक नई पहचान मिल सके. 


वहीं मुख्य अतिथि राज्य के परिवहन सह राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा नें समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रामतीर्थ धर्म स्थल को राष्टीय प्रर्यटक स्थल का रूप देने के लिए सरकार तैयारी कर ली है और के सरकार के निर्देश पर ही आज जिला प्रशासन के द्वारा पहल शुरू कर दिया है. और सरकार रामतीर्थ स्थल को राष्टीय प्रर्यटक स्थल के रूप देने में जूट गई है, साथ ही रामतीर्थ मेला में श्रद्वालुओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और कई सुविधाओं को बहाल एक साल के अंदर करा दिया जायेगा.


जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए कई जरूरी मांग को रखा था जो शीघ्र पुरा कर दिया जायेगा. वहीं सांसद जोबा माझी नें भी विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा किया गया प्रयासों का सराहा और कहा की शीघ्र ही सभी समस्याओं का सामाधान करा दिया जायेगा और सभी सुविधाओं से लैश करा दिया जायेगा रामतीर्थ स्थल को ताकी आने वाले दिनों में यहां श्रद्दालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.


बाद में सभी अतिथियों नें जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गंगा आरती में भाग लिए. और संध्या सांस्कृतीक कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाऐ. इस कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन भी शामिल हुई. वहीं मकर संक्राती के अवसर लाखों श्रद्दालुओं नें गंगा में डुबकी लगाई. विधायक सोनाराम सिंकु सपरिवार प्रातः पहूंच कर गंगा स्नान किया और भगवान शंकर के मंदीर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र का विकास के लिए कामना किया.



वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सिहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी रामतीर्थ पहूंच कर पूजा अर्चना करते हूए क्षेत्र की शलामती का कामना किए.जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर, उपविकास आयुक्त संदीप मिणा आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post