सियालजोड़ा, देवगांव व भनगांव के ग्रामिणों नें विधायक सोनाराम सिंकु से मिल रखी अपनी समस्याएं

कहा टाटा स्टील नोवामुण्डी प्रबंधन के द्वारा ना रोजगार ना मुआवजा और ना ही स्वच्छ पानी दे रहा है

विधायक सोनाराम सिंकु ने ग्रामिणों से कहा टाटा कंपनी प्रबंधन ग्रामीणों को दे मुलभूत सुविधा नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में पड़ने वाले भनगांव पंचायत के मुखिया राज बानरा के नेतृत्व में सियालजोड़ा व देवगांव तथा भनगांव पंचायत के ग्रामिणों नें जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु से भेंट कर उनके आवास पर अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। सर्व प्रथम विधायक सोनाराम सिंकु के जित पर अभिवादन किया।

ग्रामीणों नें बताया की टाटा स्टील नोवामुण्डी प्रबंधन द्वारा कंपनी और नोवामुण्डी क्षेत्र में पेयजलापूर्ती के लिए बैतरणी नदी से सियालजोड़ा, देवगांव और भनगांव के रैयतदारों के जमीन के उपर से पानी पाईप ले गया है। जबकी पाईप लाईन बिछाने के क्रम में रैयतदारों को क्षेत्र के मुलभूत सुविधाएं बहाल करने तथा स्वच्छ पेयजल और रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वर्षो बित गया लेकिन आज तक कंपनी प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में मुलभूत सुविधाएं बहाल नहीं कि और ना ही रोजगार तथा स्वच्छ पेयजल दिया गया। जिस जमीन से पाईप लाईन और पंप हाउस बनाया गया सभी आदिवासियों की जमीन है।


मुलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के लोगौं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर कई बार टाटा कंपनी के प्रबंधन से गुहार लगा चुकी है लेकिन कंपनी प्रबंधन द्वारा केवल अश्वासन पर आश्वासन ही दिया जा रहा है जिससे ग्रामिणों में आक्रोश भी है। इन सभी मामलों को लेकर ग्रामीण जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के पास अपनी फरियाद लेकर पहूंचे और अपनी पिड़ा को सुनाया।

इसके बाद विधायक सोनाराम सिंकु नें ग्रामिणों को आश्वास्थ किया की टाटा कंपनी प्रबंधन से वार्ता करेगें और यदी टाटा कंपनी प्रबंधन के द्वारा इन क्षेत्र के लोगों को मुलभूत सुविधा बहाल नहीं करती है और रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं करती है तो कंपनी प्रबंधन के बिरूद्द बड़ा आंदोलन चलेगा जिसका जिम्मेबार खुद प्रबंधन होगें। यह भी सुचना है की जिनके जमीन पर पंप हाउस बनाया गया है और जिन रैयतदारों के जमीन पर से पाईप लाईन बिछाया गया है। उन रैयतदारों को रोजगार और भूलभूत सुविधा नहीं देकर बाहरी और अन्य लोगों को रोजगार दिया गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post