झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की सरायकेला में हुई बैठक में हुआ प्रस्ताव पारित, 9 को होगी चाईबासा में सम्मेलन


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला कृषि कार्यालय परिसर सरायकेला में श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें 9 फरवरी को चाईबासा में सम्मेलन के लिए प्रस्ताव पारित हुआ।

बताया गया कि अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के महासचिव श्री कुमार के आगमन पर 9 फरवरी को चाईबासा में सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया है ।यह भी बताया गया कि सामाजिक एवं सांगठनिक विषयों पर विमर्श हेतु उक्त कार्यक्रम करने का निर्णय हुई है।


बैठक में हुई चर्चा के मुताबिक कार्यक्रम में समाहरणालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग समेत अन्य विभागों के सैकड़ो कर्मी भाग लेंगे। बैठक में संघ की सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा हुई।

आयोजित बैठक में राज्य महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर, वरीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, प्रमंडलीय मंत्री राजेश कुमार द्विवेदी, अनु सचिo कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मलिन्द्र नाथ पारित, महासंघ के पश्चिम सिंहभूम जिला मंत्री मनोरंजन कुमार सहित सदस्यगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post