मुसाबनी: मुसाबनी नंबर 1 स्थित पूर्वी मुसाबनी पंचायत भवन सभागार में बुधवार को आदिम माहाली माहाल की बैठक तोरोफ परगना सोबरा हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में पेसा एक्ट की जानकार पंचानन सोरेन ने पेसा एक्ट के संबंध में समाज को जानकारी देते हुए कहा की पेसा एक्ट झारखंड में बहुत जल्द लागू किया जाय, इसके लिए आदिवासी समाज को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पेसा एक्ट लागू होने से आदिवासी स्वशासन व्यवस्था मजबूत होगी और आदिवासी समाज का तेजी से विकास होगा, बाहरी तत्व आदिवासी भूमि को नहीं लूट पाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से आदिम माहाली माहाल के देश परगना कान्हु राम मार्डी ने आदिम महाली माहाल के माध्यम से माहाली समाज में एकजुटता और एक रुपता लाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में समाज के अग्रणी लोगों को सामाजिक दायित्व के लिए भी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने बहुत जल्द समाज के एकजुटता के लिए महाधिवेशन करने पर भी जोर दिया।
बैठक को पूर्व पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू, पूर्वी मुसाबनी पंचायत के मुखिया दुलाल महाली, शंकर सेन माहाली, सुराई बास्के, बासु मार्डी, बुद्धेश्वर मार्डी आदि ने भी अपना विचार रखा। बैठक में गुड़ाबांधा, डुमरिया, मुसाबनी, पोटका आदि प्रखंड से महाली समाज के लोग बैठक में शामिल हुए।