मुसाबनी: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सुरदा माइंस में ग्लोबल टेंडर के जरिए उत्पादन और माइनिंग डेवलपमेंट का काम लेने वाली धनबाद की ठेका कम्पनी आरके अर्थ रिसोर्सज प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को सुरदा माइंस में हवन पूजन का धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कर माइंस संचालन का कार्य संभाला।
धार्मिक अनुष्ठान में ठेका कंपनी के तारक नायक जीएम ऑपरेशन, साइट इंचार्ज राजेश्वर यादव, प्रशासनिक विभाग के प्रेम प्रकाश राय, डीजीएम माइंस संजय साहू, मैकेनिकल विभाग के उज्जवल साहू इलेक्ट्रिकल के मानस दे,सलाहकार एन महापात्र, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक एस एस शेट्टी, स्थानीय जन प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, ग्रामप्रधान लखन टुटू, सोमाय टुडू, दिलीप हेम्ब्रम, शमशेर खान, मुखिया सुक्रमनी हेंब्रम, रानी सबरीन, गौरांग महाली आदि मौजूद थे।
ठेका कम्पनी के अधिकारियों ने धार्मिक अनुष्ठान कर माइंस को हैंड ओवर ले लिया है। ठेका कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि कुछ माह बाद जब हमारी कम्पनी पूरी तरह से माइंस में अपना सेटअप बैठा लेगा। उसके उपरांत माइंस में प्रोडक्शन कार्य शुरू करेगा। उस समय भव्य क्रार्यक्रम का आयोजन ठेका कम्पनी द्वारा की जायेगी। करेगी। जिसमें सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन के हाथों ही अयस्क ढुलाई का शुभारंभ किया जाएगा।
मालूम हो कि आरके अर्थ रिसोर्सज कम्पनी ने ग्लोबल टेंडर के जरिए सुरदा माइंस में उत्पादन और माइनिंग डेवलपमेंट का काम 7 वर्षों के लिए 680 करोड़ में लिया है। यह टेंडर ठेका कम्पनी ने 10 प्रतिशत कम बोली लगाकर लिया है। ठेका कम्पनी को एचसीएल प्रबंधन ने 26 नवम्बर को लेटर आफ इंटेंट (एलओआई ) दिया था। इस तिथि से 4 महीने बाद ठेका कम्पनी को टेंडर की शर्तों के अनुसार प्रति दिन 1,100 टन उत्पादन करना है।