Musabani: श्री रामेश्वरम शिव मंदिर की मनी पहली प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ - हवन पूजन का हुआ आयोजन


मुसाबनी: श्री राम मंदिर मुसाबनी प्रांगण में श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए उड़ीसा रायरंगपुर से पंडित अरूप राय सामंत एवं मानस दास के साथ-साथ मुसाबनी के पंडित मनोरंजन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कराया।बुधवार रात से हीं पंडितों ने देव आवाह्न का कार्य सम्प्पन किया।


गुरुवार को मुख्य यजमान चंदन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। पंडितो ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूजा अर्चना के साथ सूर्य पूजन, अभिषेक एवं हवन आदि कराकर कार्यक्रम को भक्ति में बना दिया। इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ।महिलाओं ने शिव की स्तूति पाठ की। शिव चर्चा में महिलाओं ने भाग लिया। हवन पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ो श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।



इस वर्षगांठ समारोह को सफल बनाने में श्री राम मंदिर कमेटी के किशोर साव, गांधी बेहरा, सचिन बाग, पिंटू साव, स्वप्न प्रधान, सूरज कुमार, राजू सिंह, शांतनु घोष, निरंजन महापात्र, शिव कुमार, संजय, बाप्पी, सिंटू, बिनोद, प्रदीप आदि का अहम योगदान रहा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post