Saraikela: उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों के पुस्तकालय में सीएसआर मत से 62 पुस्तकों का सेट उपलब्ध करया


सरायकेला: सरायकेला में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सरायकेला एवं नगर पंचायत सरायकेला पुस्तकालय को सीएसआर मद से 62 पुस्तकों का सेट उपलब्ध कराया गया।

उपायुक्त ने कहा कि इन पुस्तकों में अंग्रेजी एवं हिंदी साहित्य समेत एक्स्ट्रा करिकुलम से संबंधित हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पुस्तकें शामिल हैं। इससे छात्राओं को अपने विद्यालय प्रांगण में ही पुस्तकालय के माध्यम से पुस्तकें प्राप्त हो सकेंगी।


उपायुक्त ने आगे कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ समाज, पर्यावरण तथा खेल कूद समेत अन्य गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से सभी पुस्तकालयों में पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं। आगे अन्य विद्यालयों में भी यह कार्य किया जाएगा।

उपायुक्त ने छात्राओं से वार्ता करते हुए कहा कि पुस्तकें पढ़ना अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, जिससे पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और चीजों को सुनने-समझने का अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत अत्यंत आवश्यक है और मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता।


इस कार्यक्रम में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र उराव, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री कैलाश मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी श्री ज्योति शंकर सतपति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post