मुसाबनी: वित्त रहित संस्थानों के प्राचार्य की बैठक 28 को रांची में


मुसाबनी: राज्य के वित्त रहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसा विद्यालयों के प्राचार्य/प्रधानाचार्ययों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक आगामी 28 फरवरी को सर्वोदय निकेतन उच्च विद्यालय, धुर्वा रांची में समय 12:00 बजे दिन से बैठक होगी।

बैठक विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए सभी प्राचार्य/ प्रधानाचार्य, शिक्षक प्रतिनिधियों एवं सभी संबंधितों की अति महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है। जिसमें सभी लोगों की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण है।

बैठक में विधानसभा सत्र के समय आंदोलन कार्यक्रम पर गहन विचार विमर्श होगा। और अंतिम निर्णय लिया जाएगा। साथ ही अन्य बिंदुओं पर जो प्रगति हुई है इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। वितीय वर्ष 2024- 25 के अनुदान प्रपत्र भरने पर विस्तार से विचार विमर्श होगा। ताकि आगे कोई कठिनाई न हो।

बैठक में मोर्चा के सभी अध्यक्ष मंडल के सदस्यों की उपस्थिति अति महत्वपूर्ण है। मोर्चा के बैठक की कार्य सूची में आंदोलनात्मक कार्यक्रम पर विचार, 75% अनुदान राशि के बढ़ोतरी पर विचार विमर्श, राज्य कर्मी का दर्जा के संचिका कार्मिक में ऊपर नीचे हो रही है उस पर विचार, स्कूल कॉलेज के प्रस्वीकृति पर विचार, राज्य कर्मी का दर्जा के लिए माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने पर विचार, अनुदान प्रपत्र भरने पर विचार सहित अन्यान्य विषयों पर चर्चा होगी। 

इसकी जानकारी मोर्चा की बैठक में मौजूद घटक दल के नेता कुंदन कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कदीर अहमद, अरविंद सिंह, मनीष कुमार, गणेश महतो, देवनाथ सिंह, नरोत्तम सिंह, अनिल तिवारी, चंदेश्वर पाठक, बलदेव पांडे, संजय कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, रेशमा बेक, मनोज तिर्की, रघु विश्वकर्मा, मनोज कुमार, रणजीत मिश्रा आदि ने दी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post