Chaibasa: चाईबासा में मुखिया गण एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों की उपस्थिति में जिला आपूर्ति कार्यालय के तत्वाधान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया


चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती सुनीला खलको, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मुखिया गण एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों की उपस्थिति में जिला आपूर्ति कार्यालय के तत्वाधान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों को पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला की शुरुआत में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई, तत्पश्चात पणन सचिव सुशील कंडीर के द्वारा झारखंड राज्य आकस्मिकता खाद्यान्न कोष की जानकारी एवं उपयोग के संबंध में बताया गया।


इस दौरान टेक्निशियन श्री तपन के द्वारा पोस मशीन के तकनीकी समस्याओं का निराकरण सहित सदस्य- जिला उपभोक्ता फोरम के श्री राजीव कुमार के द्वारा उपभोक्ता अधिकारों से संबंधित पृथक-पृथक जानकारियां उपस्थित जनों को प्रदान की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन योजनाओं की समीक्षा हेतु नहीं होता है, अपितु योजनाओं के क्रियान्वन से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं अन्य जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत करवाना होता है। उन्होंने कहा कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता एवं निगरानी के साथ योजनाओं का लाभ प्रत्येक अहर्ताधारी जनों तक पहुंचाना है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post