चाईबासा/संतोष वर्मा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के बड़ाजामदा और नोवामुण्डी थाना क्षेत्र में धड्डलें से चल रहे लाल माट्टी का काला खेल को रोकने के लिए जिला खन्न पदाधिकारी मेघलाल टुडु के दिशा र्निदेश पर अवैध रूप से आयर ओर का कारोबार करने वाले लौहआयस्क माफियाओं के बिरूद्व बड़ाजामदा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी अभियान में दो ट्रेलर चालक को लाखों का आयरन ओर से लदा ट्रेलर के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकी गिरफ्तार चालक को जामदा पुलिस जेल भेज दी है और आयरन ओर (मिनरल) से लदा ट्रेलर को खन्न विभाग के निरिक्षक के द्वारा जब्द कर पुलिस को सौंप दिया गया. इस छापेमारी से अवैध रूप से आयरन ओर का कारोबार करने वाले कारोबारियों में हडकंप मचा हुए है.
ज्ञात हो की 23 जनवरी से ही इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आयरन ओर का कारोबार फल फुल रहा था जिसे सुचना खन्न विभाग को मिल रही थी इसी सुचना के आलोक में जिला खन्न पदाधिकारी मेघलाल टुडु के द्वारा निरिक्षक को भेज कर छापेमारी कराया गया. छापेमारी के दौरान आयरनओर से लदा दो ट्रेलर को पकड़ा जिसमें ट्रेलर संख्या od09v-0379 और nlo01 n5227 को जब्द किया गया है. जब्द वाहन और चालक के बिरूद्व झारखंड मिनरल प्रिविलेश इनलिगल माइंनिग करने के तहत मामला दर्ज किया गया जिसका केश नंबर 8/25 धारा 303, 317 सलेक्श 35 dnh 4/21dr 9/11 अंकित किया गया है.
इधर जिला खन्न पदाधिकारी मेघलाल टुडु से पुछे जाने पर बताया कि विभाग के इंस्पेक्टर को भेज कर छापामारी किया गया जिसमे दो ट्रेलर पकड़ा गया है और इस घटना में संल्पित लोगों के बारे छानबीन चल रही है.