संवेदक के बिरोध में ग्रामिणों नें जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में खोला मोर्चा
कहा सड़क निर्माण किया जा रहा है वह सड़क भी मापदंड के अनुसार नहीं बन रहा है सड़क में बिछाए गए गिट्टी कहीं-कहीं बहुत कम मात्रा में डाला गया है यह जांच का विषयः मानसिंह तिरिया जिप सदस्य
जब तक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं मजदूरों को काम नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा
चाईबासा/संतोष वर्मा: संवेदक बबलू खान द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य व सरकार द्वारा निर्धारित मजदुरी ना दिये जाने के बिरोध में जगन्नाथपुर जिला परीषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले नोवामुण्डी प्रखंड के लाम्पाहेस्सा के गांव के लाम्पाहेस्सा के सेता सोया चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सभी ग्रामीणों का मांग है कि ग्राम-लाम्पाहेस्सा के कुवाराम चौक से पुराना विद्यालय तक 3.5 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है वह सड़क भी डीपीआर मापदंड के अनुसार नहीं बन रहा है सड़क में बिछाए गए गिट्टी कहीं-कहीं बहुत कम मात्रा में डाला गया है यह जांच का विषय है.
साथ ही मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 505रू न देकर 330रू मजदूरी भुगतान किया जा रहा है जो श्रम कानून का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. साथ कार्यस्थल पर किसी तरह का साईन बोर्ड नहीं लगाया गया है यह कार्य डीएमएफटी फंड के माध्यम से कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम चाईबासा पश्चिम सिंहभूम के तहत कार्य का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण में झाड़ी साफ करने से लेकर सारा काम मशीन से काम कराया जा रहा है, यहां बेरोजगारों को काम नहीं मिलने से रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं ग्रामीण और पलायन को बेबस है. दो वक्त की रोटी के लिए लकड़ी, दातुन, पत्ता बेचकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी आखिर कैसे दूर होगा, ग्रामीण क्षेत्र में चल रही सरकारी योजनाओं में पीसीसी पथ निर्माण मशीन से कार्य कराया जा रहा है इससे लोगों की रोजी-रोटी छिना जा रहा है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों से ही काम लिया जाए.
यह पीसीसी निर्माण कार्य में फ्लोरी मशीन न लगाकर छोटा मिक्सर मशीन से काम कराया जाए, जब तक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं मजदूरों को काम नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. इधर ग्रामीणों नें यह भी आरोप लगाया की संवेदक के द्वारा डराया धमकाया भी जाता है, इतना ही नहीं मानो संवेदक को किसी राजनिती दल के नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण विभाग पदाधिकारी भी परेशान है. मौके पर विविशन लागुरी ग्रामीण मुंडा, उबिन लागुरी, मनोज लागुरी, नरेश लागुरी, गोरवारी लागुरी, शुनिवारी लागुरी आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसका प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, श्रमायुक्त, झारखंड सरकार रांची, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, चाईबासा पश्चिम सिंहभूम, श्रम अधीक्षक, चाईबासा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल,चाईबासा पश्चिम सिंहभूम को पत्राचार किया गया है.