हाईवे की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, हाईवा जब्द, चालक फरार, एक घंटे तक रहा सड़क जाम


चाईबासा/संतोष वर्मा: सोमवार सुबह जगन्नाथपुर मुख्य चौक पर हाइवा की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा का चालक मुख्य चौक ही हाइवा छोड़ कर फरार हो गया। इधर घटना के बाद मुख्य चौक सड़क लगभग एक घंटा तक आवगमन बधित रहा। राहगीर व स्थानीय लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचा। यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। उपचार के दौरान घायल महिला की मृत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस ने हाईवा को जब्त कर थाने ले गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरजोवा के काण्डेसाई निवासी चामा कुई जगन्नाथपुर बजार किसी काम को लेकर आयी हुई थी। काम खत्म कर वह वापस घर जाने के दौरान मुख्य चौक के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान जैंतगढ़ की ओर से आ रही हाईवा जेएच 01 एफएम 1075 जैसे ही नोवामुंडी की ओर जाने के लिये मुड़ी सड़क किनारे खड़ी चामा कुई को अपने चपेट मे ले लिया। हाईवा का पिछला चक्का उसके दोनो पैर के उपर चढ़ गया।

इस घटना मे चामा कुई बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। उसी भीड़ का फायदा उठा कर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानिय लोगो ने फौरन घायलावस्था मे चामा कुई को सामुदायिक केन्द्र पंहुचाया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा भेज दिया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post