बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त जवान का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


चाईबासा: भारत की सरहद क्षेत्र कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के सब- इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त झींकपानी प्रखंड के कुलडीहा निवासी माहिपाल बारी का चाईबासा पहुंचने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सैनिक माहिपाल का रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी से उतरते ही फूल-माला पहनाकर आरती उतारा गया और भारत माता की जयकारा किया। 36 वर्षों तक देश की सरहद में तैनात रहने के बाद बाकी जिंदगी अपने परिवार एवं समाज के बीच बिताने आए सैनिक का उनकी धर्म पत्नी मालती बारी ने मुंह मीठा कराया।

सफलतापूर्वक देश की सेवा पूरा करने पर बधाई दी गई और उपहार भेंट किया गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक दामा-दुमंग की धुन पर नृत्य कर खुशी का इजहार किया। पैतृक गांव कुलडीहा पहुंचने पर घर प्रवेश कराने से पूर्व अपने इष्ट एवं पूर्वजों हाम-हो दूम-हो के नाम से पूजा-अर्चना किया गया।

मौके पर मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम, कृष्णा देवगम, कन्हाई बिरुली, सुशीला बिरुली, श्रीराम गर्ग, भानुमती तिरिया, चरण बारी, लक्ष्मण बारी, जेम्स बारी, शीला बिरुली, शीलू चांपिया, सुमित्रा बारी, मनीष बारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post