चाईबासा/संतोष वर्मा: पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर, जगन्नाथपुर में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई। माँ की पूजा प्रात: 09:00 बजे प्रारंभ हुई। पूजा में प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी, कक्षा दशम के सभी छात्र हर्षिवर्धन गोप, आशीष खिलार अरमान गोप-छात्राओं में सृष्टि पूर्ति, सुमनलाता, आदि बैठे थे। पुरोहित के रूप में राम मंदिर के पुजारी केदारनाथ मिश्रा के द्वारा सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के छात्र / छात्रायें/ अभिभावक/ आचार्य/ दीदीजी माता सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित किए। पूजा एवं आरती के उपरांत सुबोध आचार्य एवं छात्र -छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना हुआ जिसमे सभी ने विश्व शांति एवं भाईचारे का आशीर्वाद माँगा।
छोटे छोटे बच्चो का विद्या आरम्भ के लिए मंडप में भीड़ लगा रहा। पूजा प्रमुख बीतेश यादव ने बताया की आगामी कल दिनांक 04 फ़रवरी प्रात: 10 बजे पूर्ण आहुति के साथ माँ का बिसर्जन किया जायेगा। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव जीतेन्द्र कुमार गुप्ता , तरुण प्रजापति, सुबोध गुप्ता एवं सदस्य मनोरमा प्रधान, राजकिशोर, सुकदेव, मनोज, तनूजा, कान्तिलता, मंजू सिंह आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।