Saraikela: सरायकेला खरसावाँ पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत अफ़ीम की अवैध खेती की रोकथाम और जागरुकता हेतु एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया


सरायकेला खरसावाँ: सरायकेला खरसावाँ पुलिस ने एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें दलभंगा क्षेत्र के विभिन्न गाँव की 8 टीमों ने भाग लिया।


पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी टीमों को फुटबॉल और खिलाड़ियों को फुटबॉल किट वितरित किए।


इस कार्यक्रम के तहत, करीब 250 छात्र-छात्राओं को बैग, कॉपी, कंपास, कलर बॉक्स, स्कैच पैन, पेंसिल आदि उपलब्ध कराए गए। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती और इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और वैकल्पिक खेती को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।



अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला ने स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव और संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला समीर कुमार सवैया, डीवाईएसपी प्रोबेशनर पूजा कुमारी, ओपी प्रभारी दलभंगा, गोमेयाडीह, बारूहातू, रोलहातु एवं रुगुडीह पंचायत के मुखिया, मानकी मुंडा, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य एवं विभिन्न स्कूलों से आए हुए शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post