चाईबासा: लगातार आए दिन शासन प्रशासन, विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा समाज मे युवाओ को नशाखोरी, नशा मे वाहन ना चलाने हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने तिव्र गति से गाड़ी नहीं चलाने जैसे संदेश दिए जाते है! जरूरत पड़ने पर प्रशासन के द्वारा चलान जुर्माना के रूप मे आवश्यकता पड़ने पर सख़्ती भी दिखाया जाता है।
मगर आज के युवाओ मे कितना असर पड़ता है, ये किसी से छुपा नहीं। इसका एक प्रणाम देखने को मिला पूर्ति दिघ्या के बड़ा पुलिया जो लोहे के बेरीकेटिंग से स्कूटी के साथ टकरा कर गंभीर रूप से निचे खेत पर पड़े जांगिबुरु निवासी सुखराम पूर्ति का जो देर शाम डांगोवापसी से घर लोट रहा था। जो की सामने से आ रही तिव्र गति से बाईक से बचने का क्रम मे लोहे के बेरीकेटिंग से टकराक गंभीर रूप से घायल जो गया। जहाँ ना जाने कितने वाहन बगल से गुजरा होगा। मगर किसी ने सुध लिए ना मानवता दिखाया।
किसी तरह से बनाइकेला निवासी जो खेल कर लोट रहा था संदीप गोप जी के द्वारा कामगार कर्मचारी कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी जी को इसकी सुचना फोन के माध्यम से मिला, उन्होंने प्रसासन से सम्पर्क किये और एम्बुलेंस का प्रतिछा नहीं करते हुए नाजुक स्थिति को देखते हुए अपने निजी वाहन से प्रखंड अध्यक्ष कामगार आनंद करुवा जी के साथ नोवामुंडी TMH हॉस्पिटल मे भर्ती कराये, जहाँ सर से अत्यधिक रक्तश्राव होने के कारण मरीज का स्थति नाजुक बनी हुई है।
डॉ ने मरीज के इलाज के दौरान कहा अगर, मरीज और आधा घंटे भी विलम्ब से हॉस्पिटल पहुंचता तो,वो लड़का नहीं बचता। भर्ती करने के उपरांत घर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। और सूरज मुखी को आनंद करुवा को भावमुख होकर आभार जताया!
सूरज मुखी ने उपस्थित सभी युवाओ को हेलमेट पहनकर और कम रफ्तार मे बाईक चलाने की सलाह दी। मौक़े पर जिला महासचिव कामगार सारुख अली, आफताब आलम और फिरोज अंसारी जी ने सहयोग किये।