Chaibasa: जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज मोड़ के पास हुआ जोरदार सड़क हादसा, बाल बाल बचा हाईवा चालक


जगन्नाथपुरः जगन्नाथपुर थाना स्थित डिग्री कॉलेज मोड़ के पास मंगलवार की शाम लगभग 06:00 बजे तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ को तोड़ते बाजार फीडर के बिजली पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटा। इस घटना के बाद चालक बाल बाल बच गया। तथा मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक हाईवा ओडी 09 पी 5903 तेज रफ्तार से हाटगम्हरिया की और से नोवामुंडी की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार चालक पुरे नशे मे था। सर्व प्रथम हाईवा चालक ने गंगोत्री नर्सिंग होम के बगल मे सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी को ठोकर मारी। जिससे घबरा कर वह ओर तेज रफ्तार से हाईवा चलाने लगा। डिग्री कॉलेज मोड़ में वह अपनी हाईवा से नियंत्रित खो दिया। जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक बबूल के पेड़ को तोड़ते हुए बिजली पोल को ठोकर मारते हुए खेत में जा पलटा।

इस दौरान स्कूटी के मालिक एवं अन्य लोगों ने चालक की पकड़ कर पिटाई कर दी। घटना स्थल पर भीड़ होने की वजह से चालक मौके से बच कर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। साथ ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और बाजार फीडर की लाइन को काट दिया गया।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post